नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत निवासी मोहम्मद सौफीक नामक अपराधी को बुधवार को रथखोला रेलवे गेट इलाके के पास बंदूक लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और दो राउंड गोलियां बरामद कीं। सूत्रों के अनुसार सौफीक ने सबसे पहले तोताराम जोत की बंदूक देखी और उसे बंदूक दिखाकर धमकाया तथा गोली भी चलाई, जिसके बाद वह फरार हो गया।
इसके अलावा उसे मादक पदार्थ से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सिलगढ़ी कोर्ट में पेश किया गया।