घायलों के लिए फ्रेंचाइजी बनाएगी ‘आरसि बि केयर ‘ फंड

navbharat-times

बेंगलुरु: बुधवार शाम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में ११ लोगों की मौत हो गई। साथ ही, ४१ से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसिबि) फ्रेंचाइजी ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को १०-१० लाख रुपए देने की घोषणा की।
आरसिबि ने १८वें सीजन में पहली बार आईंपीएल का खिताब जीता। बुधवार को जब टीम अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंची तो प्रशंसक टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। विजय परेड देखने के लिए लाखों आरसिबि प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम में उमड़ पड़े। स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई। गेट के पास भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement