रूस और यूक्रेन में नहीं हाेगा सीज फायऱ

IRJPYSTEZRVJECX6FK7NSLBYAA

मस्को: रूस और यूक्रेन के बीच इस्तांबुल में हुई दूसरी दौर की शांति वार्ता भी नतीजा देने में नाकाम रही. करीब एक घंटे चली इस बैठक में रूस ने ‘बिना शर्त सीजफायर’ के प्रस्ताव को एक बार फिर सिरे से खारिज कर दिया. यूक्रेनी प्रतिनिधि सर्गी किस्लित्स्या ने वार्ता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि दोनों पक्ष एक नए ‘प्रिजनर एक्सचेंज’ पर सहमत हुए हैं. बता दें, इससे पहले १६ मई को पहली वार्ता में भी कोई ठोस हल नहीं निकला था. इस बीच, वार्ता के दौरान ही रूस में तनाव चरम पर रहा. कई प्रभावशाली युद्ध समर्थक ब्लॉगर्स ने क्रेमलिन से कीव पर एक ‘जवाबी हमला’ करने की मांग की. कुल मिलाकर, वार्ता की बजाय यह बैठक एक दिखावटी कवायद बनकर रह गई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement