राजगंज में १० सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Chhetriya-Samachar-2

राजगंज: राजगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने १० सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय के समक्ष धरना दिया. कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीपीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने प्रत्येक माह की पहली तारीख तक पूर्ण पारिश्रमिक का समय पर भुगतान और अंडे, सब्जियों, ईंधन और मसालों के लिए आवंटित धनराशि का समय पर वितरण करने की मांग की। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों में उचित खाना पकाने के बर्तन उपलब्ध कराने, नियुक्ति पत्र तत्काल जारी करने तथा रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की भी मांग की।
अन्य छह मांगों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) गतिविधियों के लिए आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और उचित शौचालय सुविधाओं तक पहुंच तथा पुराने आंगनवाड़ी भवनों का नवीनीकरण शामिल था।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement