कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में मोबाइल फोन लाने पर रोक

IMG-20250514-WA0082

बिर्तामोड: कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्मत कार्की के कार्यकक्ष में मोबाइल लेकर जाने से रोक लगा दी गई है।
कार्की के सचिवालय ने कार्यकक्ष में मोबाइल लेकर लोग जाते हैं और बहुत सारा समय तस्वीर खिंचने में लगा देते हैं इसलिए फोन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उनका कहना है कि फोटोग्राफर उन्हें परेशान कर रहा था।
अब यदि कोई मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाएंगे तो उनके कार्यकक्ष के बाहर ही मोबाइल रखना होगा। मोबाइल रखने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी रखी गई है। उसके उपर लिखा है ‘मोबाइल फोन यहाँ’।
मुख्यमंत्री कार्की के प्रेस सलाहकार बिक्रम लुइँटेल के अनुसार डेढ़ महीने के लिए मोबाइल ले जाने पर रोक लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सतर्कता के लिए मोबाइल ले जाने से रोक लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि‘कार्यालय के बाहरी संरचना को तोड़कर मरम्मत किया जा रहा है। बाहर‘ जाँच पड़ताल नहीं हो हो रही है, कार्यकक्ष में मोबाइल नहीं ले जाया जा सकता है।’

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement