संयुक्त राष्ट्र ने भारत और पाकिस्तान से सैन्य संयम बरतने की अपील की

IMG-20250507-WA0100

नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक बयान जारी कर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर मिसाइल हमले की जानकारी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य कार्रवाइयों को लेकर चिंतित हैं।
एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील की है। “विश्व भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकता।
इससे पहले ५ मई को गुटेरेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कई वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर है। उन्होंने २२ अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement