हिंदी और नेपाली विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न

Chhetriya-Samachar-2

जयगांव: छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए अलीपुरद्वार जिले के भारत-भूटान सीमा पर स्थित शहर जयगांव में नानी भट्टाचार्य मेमोरियल कॉलेज के हिंदी विभाग और नेपाली विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट ब्लॉक स्थित तोतापाड़ा ले जाया गया, जहां उन्हें पद्मश्री धनीराम टोटो जी से मिलने और उनसे अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बातचीत करने का अवसर मिला। इसके बाद छात्रों ने टोटो जनजाति की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक स्थिति का सर्वेक्षण करने के लिए एक सौ से अधिक परिवारों का सर्वेक्षण किया। इसके अलावा, अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इन विद्यार्थियों ने इन घरों में महिलाओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अभिजीत कुमार दे ने कॉलेज के हिंदी एवं नेपाली विभाग के प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि कॉलेज के छात्र किसी सर्वेक्षण कार्य के लिए आगे आए हैं। इस सर्वेक्षण कार्य में लगभग ७० छात्र शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई विभाग ऐसा करेंगे। हिंदी विभाग में प्रोफेसर डॉ. सिंह ने सर्वेक्षण कार्य में बच्चों को शामिल करने से लेकर उन्हें प्रशिक्षित करने और पूरी व्यवस्था को सुचारू और योजनाबद्ध तरीके से मूर्त रूप देने तक का काम किया। मैं विनय कुमार पटेल का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देते हुए हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार पटेल ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत सार्थक और संतोषप्रद है। हमने कॉलेज में दो-तीन दिन तक इसके लिए एक तरह का प्रशिक्षण दिया और अब वे सीधे टोटोपाड़ा में सर्वेक्षण के लिए मौजूद हैं। यह कार्य जयगांव स्थित नानी भट्टाचार्य मेमोरियल कॉलेज के हिंदी विभाग और नेपाली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। सबसे पहले मैं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभिजीत कुमार डे का आभार व्यक्त करना चाहूँगा जिन्होंने हमें हर संभव सहयोग दिया और इस कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने मेरी इच्छा से सहमति जताते हुए सक्रिय भूमिका निभाई। मैं नेपाली विभाग की प्रमुख सरोज कुमारी शर्मा और दिव्या धुंगाना शर्मा का भी आभारी हूं। मैं हिंदी विभाग की शिक्षिका शीला कुमारी गुप्ता और शिक्षक अतुल कुमार लाल जी का भी आभार व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मैं हमारे कॉलेज के प्रोफेसर रतन चंद्र दास, बिमल साहा, बिप्लव बिस्वास और हमारे कॉलेज के साथी सुधांशु बर्मन जी का भी आभारी हूं, जिनके सहयोग के बिना एक दिन में लगभग १०० परिवारों का सर्वेक्षण करना संभव नहीं हो पाता। आज का दिन इन बच्चों के लिए एक यादगार दिन था जिसे वे जीवन भर नहीं भूलेंगे। हम अमृतांजन हेल्थकेयर लिमिटेड के ग्राहक सेवा कार्यकारी सोमेन पॉल के प्रति अत्यंत आभारी हैं, जिन्होंने हमें ४०० से अधिक सैनिटरी पैड उपलब्ध कराकर इस महान कार्य में हमारा सहयोग किया। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सरोज कुमारी शर्मा ने भी कहा कि सर्वेक्षण कार्य विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस तरह के कार्य से बच्चों में विभिन्न समूहों में तथा टीम वर्क में कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। मैं इस पूरे कार्यक्रम का श्रेय विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार पटेल को देता हूं, जिन्होंने इस सर्वेक्षण कार्य की पूरी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement