पानीटंकी: एसएसबी ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत से नेपाल प्रवेश करने की कोशिश
मे म्यांमार के ६ नागरिक काे गिरफ्तार किया है।
उन्हें खोरीबाड़ी के पानीटंकी सीमा पर पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार नेपाल जाते समय जब एसएसबी को संदेह हुआ तो उन्होंने पहले ३ लोगों से पूछताछ की और बाद में ३ और लोगों से पूछताछ की। उनके बातचीत में असंगतियां थी। आरोपियों के पास से आधार कार्ड भी बरामद किए गए है। बाद में पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे म्यांमार के निवासी हैं। आरोपियों ने भारत में प्रवेश करने के बाद दिल्ली में अवैध रूप से आधार कार्ड बनवाए थे।
एसएसबी को आरोपियों के पास से कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं मिला है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार सभी आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। आज सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।