मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष २०२५ की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ २८ प्रतिशत बढ़कर १,०३४ करोड़ रुपये हो गया।
मुंबई स्थित इस ऋणदाता ने पिछले वर्ष इसी अवधि में ८०७ करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले के ९,६९९ करोड़ रुपये से बढ़कर १०,४३३ करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि ब्याज आय पिछले वर्ष की तुलना में ८,३३७ करोड़ रुपये से बढ़कर ८,६१९ करोड़ रुपये हो गई है।