अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके

earthquake_1674554527

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में ५.९ तीव्रता का भूकंप आया। बुधवार का भूकंप हाल के दिनों में एशियाई क्षेत्रों में आए भूकंपों की श्रृंखला में से एक था। भूकंप का केंद्र १२१ किलोमीटर (७५ मील) की गहराई पर था। तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, अभी तक जान मान की कोई सूचना नहीं है। बीते महीने २९ मार्च को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता ४.७ दर्ज की गई थी। इस भूकंप का केंद्र काबुल के पास था। भूकंप का असर अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान के भी कई इलाकों में महसूस किया गया था।
हालांकि, यूरोपीयन मेडिटेरिनियन सेस्मोलॉजी सेंटर (ईएमएससी) ने पहले भूकंप की तीव्रता ६.४ बताई थी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement