मालदा: बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी ने मालदा पहुंचकर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के आईजी करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों के साथ मुर्शिदाबाद जिलों के समसेरगंज व सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंसा प्रभावित इलाकों का सघन दौरा किया। अधिकारी ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों सहित क्षेत्र के अन्य स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों के साथ पूर्ण सहानुभूति दिखाते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया। रवि गांधी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि स्थिति को जल्द ही पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा और सीमा सुरक्षा बल आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
रवि गांधी ने क्षेत्र में मौजूद पश्चिम बंगाल के डीजीपी से भी मुलाकात की और मौजूदा हालात पर विचार-विमर्श कर सीमा सुरक्षा बल की तरफ से हिंसा पर पूर्ण लगाम और जल्द शांति बहाली हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। रवि गांधी अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से भी दौरे के क्रम में मिल कर बेहतर आपसी समन्वय और सहयोग को सुनिश्चित किया। उन्होंने हिंसा भड़कने के बाद से कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात की और उनके लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की प्रशंसा की।
इस दौरे के माध्यम से एडीजी रवि गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया कि बीएसएफ जल्द शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन और पुलिस को हर संभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।