कहा: सकारात्मक सोच, व्यवहार और आत्मबल रखना सभी के लिए जरूरी
काठमांडू: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि देश को समृद्ध और लोगों को खुशहाल बनाने के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी में सकारात्मक सोच, व्यवहार और आत्मबल का होना जरूरी है।
नववर्ष २०८२ के अवसर पर मैंने देश-विदेश में रहने वाले सभी नेपालियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी कामना है कि नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, प्रगति, सफलता और नया उत्साह लेकर आए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अनेक कठिनाइयों के बावजूद, जो उपलब्धियां हमने हासिल की हैं, उनसे हम स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ने में सफल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि हमारा देश जातीय, क्षेत्रीय, सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता से परिपूर्ण है। यह हमारी साझी संपत्ति है। इन सबको विरोधी ताकतों के रूप में लेने के बजाय, इन्हें एकता की ताकत के रूप में विकसित करें और आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि आज देश में विकास केवल सपना नहीं बल्कि हकीकत बन रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित भौतिक अवसंरचना, उनके जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव तथा सामाजिक सेवा व्यवस्था में सुधार लोकतांत्रिक व्यवस्था की उपलब्धियां हैं।