विकास कार्यों को लेकर जिलाशासक ने की बैठक

IMG-20250324-WA0218

उत्तर दिनाजपुर: उत्तर दिनाजपुर के जिलाशासक सुरेन्द्र कुमार मीना ने चोपड़ा प्रखंड में कई विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक बैठक की।
यह बैठक सोमवार को चोपड़ा ब्लॉक पंचायत समिति के हॉल में आयोजित की गई।
बैठक में चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान, उप-विभागीय प्रशासक प्रिया यादव, बीडीओ समीर मंडल, चोपड़ा पंचायत समिति अध्यक्ष कनिका भौमिक और एसएसजी समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।
बैठक में जिला शासक सुरेन्द्र कुमार मीना ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी विकास कार्य पूरे करने का आदेश दिया।
जिला शासक सुरेन्द्र कुमार मीना ने बीडीओ कार्यालय परिसर में महिलाओं द्वारा संचालित कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement