सिलिगुड़ी: सिलीगुड़ी में पानी का संकट कोई नई बात नहीं है, लेकिन सिलीगुड़ी वासियों को जल्दी पेयजल संकट से मुक्ति मिलने वाली है, क्योंकि आज ही सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी में द्वितीय पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी गई। मेयर गौतम देव, डिप्टी में रंजन सरकार, विपक्ष के नेता अमित जैन सहित अन्य पार्षदों ने इस अवसर पर नारियल फोड़ कर द्वितीय पेयजल योजना की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मेयर गौतम देव ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस परियोजना का जल्द से जल्द पूरा करना है। इसके लिए १८ महीने का समय रखा गया है, लेकिन हमारी कोशिश है कि १० महीने में काम को पूरा किया जाए. युद्ध स्तर से कम होगा, ताकि लोगों को जल्द से जल्द जल पहुंचा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिस एजेंसी को कम दिया गया है नगर निगम की तरफ से हर संभव सहयोग उसको उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय पेज की परियोजना के लिए करीब तीन सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।