टहलने निकले ब्यक्तिके ऊपर चाकु प्रहार

IMG-20250316-WA0186

कोचबिहार: कोचबिहार में सुबह टहलने निकले एक शख्स को चाकू मार दिया गया। सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। यह सनसनीखेज घटना रविवार सुबह तापुरहाट इलाके में हुई, जो कोचबिहार के घुघुमारी इलाके से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब ६३ वर्षीय हितेंद्रनाथ रॉय घायल हो गये। फिलहाल उनका इलाज कोचबिहार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।  परिवार ने पूरी घटना की शिकायत कोचबिहार कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। घायल के परिजन ने बताया कि घायल के परिजन आरोपी का नाम नहीं बता सके, जबकि उन्हें फोन पर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली थी। सुबह सात बजे हुई इस घटना से कोचबिहार में काफी हंगामा हुआ। कोचबिहार कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement