“चाय श्रमिकों के हित में काम करने के संकल्प” के साथ हमारे हिल तराई डुवर्स चाय बागान श्रमिक संघ का गठन

IMG-20250304-WA0210

डुवर्स: भारतीय गोरखा जनशक्ति फ्रंट के श्रमिक संगठन हमारे हिल तराई डुवर्स चाय बागान श्रमिक संघ के कार्यों को देखकर तराई के विभिन्न यूनियन संगठनों ने वहां के चाय श्रमिकों के पक्ष में काम करने का निर्णय लिया। वहीं आयोजित बैठक में अन्य केंद्रीय नेतृत्व में महेंद्र छेत्री, एनवी खवास, भीम सुनाम आदि उपस्थित थे। उन्होंने हिल तराई डुवर्स के चाय श्रमिकों की समस्याओं पर मिलकर काम करने का वादा करते हुए तराई में हमारे हिल तराई डुवर्स चाय बाड़ी श्रमिक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अध्यक्ष राजेश लाँकड़ा, उपाध्यक्ष सगेन मोक्तान , महासचिब चन्द्र लोहार और रूपा राई, सह सचिव राजक बड़ाईक, कोषाध्यक्ष संजीत कुजूर एवं श्रीमती अमृता राई, कोर कमेटी में डॉ. जॉय प्रज्वला का चयन किया गया है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement