उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू

IMG-20250303-WA0158

३८ परीक्षा केंद्रों पर कुल ९१७८ विद्यार्थी दे रहे परीक्षा

सिलीगुड़ी: इस वर्ष की उच्च  माध्यमिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम भाषा की परीक्षा है। सिलीगुड़ी शिक्षा जिले के ३८ परीक्षा केंद्रों पर कुल ९१७८ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं ।शहर के तराई तारापदा आदर्श विद्यालय में तीन  विद्यालयों के कुल २३५ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दे रहे हैं  । सभी परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए ३० नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें पानी, चॉकलेट और कमल देकर स्वागत करते नजर आये। वहीँ परीक्षा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए सुबह से ही पुलिस के जवान परीक्षा केंद्र के आसपास दौड़ते नजर आये।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement