डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल

IMG-20250303-WA0133

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ़्तार एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी के पीछे बैठी महिला घायल हो गयी। दुर्घटना में शामिल स्कूटर चालक और यात्री पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद तत्काल ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार महिला को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौशाला मोड़ पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्कूटी के पीछे बैठी महिला के दोनों पैर डंपर के पहिए के नीचे आ गए। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement