जलपाईगुड़ी: रात के अंधेरे में स्कूल परिसर में शराब पार्टी होती है । स्कूल परिसर में जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी रहती हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद वाइस चेयरमैन ने पुलिस के साथ स्कूल का दौरा किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि धूपगुड़ी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर १४ स्थित नेताजीपाड़ा बिष्णुपद न्यू प्राइमरी स्कूल में शाम होते ही शराब पार्टी होने लगती है। ऐसी शिकायतें पहले भी की गई थीं। उस समय नगर पालिका ने कार्रवाई की थी। कुछ दिनों के बाद स्कूल परिसर में फिर से शराब पार्टी होने लगी। कुछ दिन पहले स्कूल के क्लासरूम के बगल में शराब की बोतलें, गिलास और नशे का सामान पड़ा देखा गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद और नगर पालिका बोर्ड के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह को दी। फिर रविवार को वाइस चेयरमैन धूपगुड़ी थाने की पुलिस के साथ स्कूल परिसर का दौरा करने गए तो देखा कि जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं। स्थानीय लोगों ने कहा ‘ हम चाहते हैं कि पुलिस यहां नियमित रूप से गश्त करे और यहां बैठकर शराब पीने वालों की पहचान कर उन्हें दंडित करे।’

इस संबंध में उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, हमें इस मामले को पहले ही देख लेना चाहिए था। यह हमारी विफलता है। हालांकि, इस घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।