कुचबिहार: उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा दिनहाटास्थित अपने क्षेत्र में मतदाता सूची की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने शहर के वार्ड १५ में घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच की। मंत्री ने शीतलकूची में मतदाता सूची में एक बांग्लादेशी निवासी का नाम होने पर बीएसएफ को आड़े हाथों लिया।