बंगाल से केरल तक भगवा लहराएगा भाजपा
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नितिन नवीन ने मंगलवार को पटना में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में कहा कि भाजपा का लक्ष्य पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक भगवा लहराना है।
नवीन ने कहा कि बिहार देश की राजनीति की धुरी है और यहाँ के जनादेश का असर पूरे भारत पर पड़ता है। समारोह में उन्होंने भाजपा संगठन को और मजबूत करने के लिए एक लाख नए युवा नेतृत्वकर्ताओं को आगे लाने की योजना का भी जिक्र किया।
उन्होंने कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अंशकालिक राजनीति देश और संगठन दोनों के लिए हानिकारक है। नवीन ने यह स्पष्ट किया कि राजनीति में सफलता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होना आवश्यक है।
नवीन ने अपनी राजनीतिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्हें जनता और कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से यह मुकाम मिला। उन्होंने बिहार में भाजपा की हालिया जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और आश्वासन दिया कि यह जीत बंगाल और तमिलनाडु तक बढ़ेगी।
उन्होंने पटना को अपने दिल में बसाए रखने और बिहार के विकास व सम्मान के लिए हर मंच पर खड़े रहने का संकल्प जताया। नवीन ने कहा कि अब पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा का परचम लहराएगा और सामान्य कार्यकर्ता ही भविष्य के बड़े नेता बनेंगे।
कार्यक्रम में नितिन नवीन ने यह संदेश भी दिया कि राजनीति में वही आगे बढ़ेगा जो सक्रिय, समर्पित और लगातार जनता के बीच काम करेगा।










