गंगटोक: काग्येड नृत्य के पावन अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय कामनाएं प्रेषित की हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि मुखौटा लगाए भिक्षुओं और लामाओं द्वारा प्रस्तुत काग्येड छाम एक गहन आध्यात्मिक परंपरा है, जो नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह परंपरा बीते हुए वर्ष के नकारात्मक प्रभावों का शोधन कर आने वाले वर्ष के लिए शांति, सौहार्द और कल्याण का शुभारंभ करती है। उन्होंने कामना की कि यह पवित्र पर्व प्रत्येक घर में सुख, करुणा और शांति का संचार करे तथा सभी के लिए नई आशा और सार्थक आरंभ की प्रेरणा बने।











