कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के पीछे की वजह लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना को बताया जा रहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच चल रही है। यही वजह है कि वे अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। इस्तीफे की खबर सामने आने के कुछ ही देर बाद तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मंत्री के इस्तीफे के पीछे की वजह मेसी का पिछले दिनों कोलकाता में हुआ आयोजन बताया जा रहा है। इस आयोजन में काफी अव्यवस्था सामने आईं थीं। यही वजह है कि फैंस का गुस्सा भी भड़क गया था। नाराज फैंस ने स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आयोजनकर्ता सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर चुकी है, जो फिलहाल १४ दिनों की पुलिस हिरासत में है. सताद्रु पर इवेंट में मिसमैनेजमेंट के आरोप हैं।
अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस:
इवेंट में अफरा-तफरी और तोड़फोड़ के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने डिजिपी राजीव कुमार, बिधाननगर के सीपी मुकेश कुमार, युवा मामले और खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही ड्यूटी और जिम्मेदारियों में कथित लापरवाही के लिए डिसीपी अनीश सरकार (आईपीएस) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
फैंस ने लगाए थे कई आरोप: फैंस की तरफ से कोलकाता के इस आयोजन को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। फैंस का कहना था कि उन्होंने १० से १५ हजार रुपये देकर टिकट खरीदी है। इसके बाद भी वे मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाए थे। उनका आरोप था कि आयोजक के अपने-अपने लोग ही मेसी की आस पास मौजूद रहे। यही वजह है कि वे उसे देख नहीं पाए।










