बीरगंज: भारत के महावाणिज्य दूतावास, बीरगंज (नेपाल) तथा भारतीय राजदूतावास, काठमांडू (नेपाल) द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), नई दिल्ली के सहयोग से १२ दिसंबर २०२५ को हेटौंडा के भैरव रोड स्थित पूजा बैंक्वेट में भारत से पधारीं प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना सुश्री संध्या मनोज एवं उनके समूह द्वारा ओडिसी नृत्य की भव्य प्रस्तुति आयोजित की गई। इससे पूर्व १० दिसंबर २०२५ को जनकपुरधाम में भी इसी प्रकार की प्रस्तुति आयोजित की गई थी।
धार्मिक देवी-देवताओं पर आधारित इस अत्यंत सजीव, मनमोहक एवं भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति में ओडिसी नृत्य की पारंपरिक मुद्राओं, भाव-भंगिमाओं और ताल-लय का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए ४०० से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की।
कार्यक्रम में मकवानपुर जिले के प्रमुख जिला अधिकारी (सीडीओ) श्री बसंत अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मकवानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सुवासचंद्र बोहरा, मदन भंडारी स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान के उपकुलपति प्रो. डॉ. प्रदीप ज्ञवाली, मकवानपुर उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह रानाभाट तथा कृषि उद्यम केंद्र के अध्यक्ष श्री अरुण राज सुमार्गी शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत संबोधन में महावाणिज्य दूत श्री डी. एस. मीना ने भारत और नेपाल के बीच युगों पुराने, गहरे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों पर प्रकाश डाला। वहीं, मुख्य अतिथि श्री बसंत अधिकारी ने अतीत में आयोजित ऐसे शास्त्रीय कला कार्यक्रमों को स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन दोनों देशों के बीच जन-जन के संपर्क को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया तथा दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्तुति की सराहना की। यह आयोजन भारत-नेपाल सांस्कृतिक मैत्री को और अधिक प्रगाढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।










