नई दिल्ली: महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पाँच मैचों की टी२० सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज २१ से ३० दिसम्बर तक खेली जाएगी। वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज होगी, जो अगले साल होने वाले टी२० वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही है। सीरीज के सभी मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
टीम में दो नई खिलाड़ियों गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार मौका दिया गया है। इन्हें राधा यादव और उमा छेत्री की जगह शामिल किया गया है, जो हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थीं।
टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मन्धना उपकप्तान होंगी। आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से ठीक पहले चोटिल प्रतिका रावल की जगह खेलकर शानदार प्रदर्शन किया था।
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) २०२६ सीजन से ठीक पहले आयोजित की जा रही यह सीरीज टीम संयोजन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
भारतीय महिला टी२० टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मन्धना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), जी. कमालिनी (विकेटकीपर), श्री चरणनी, वैष्णवी शर्मा।











