काठमांडू: नेपाली फ़िल्म ‘अभिमन्यु : चैप्टर–१’ ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विदेशी बाजार में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। ११ दिसंबर से रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म ने पहली ही सप्ताह में ५०० से अधिक शो पक्के किए हैं।
सह–निर्माता रमेश चौलागाई के अनुसार ‘अभिमन्यु : चैप्टर–१’ को पहले ही हफ्ते पांच सौ से ज्यादा शो मिले हैं। दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए और भी शो बढ़ाए जाने की संभावना है।”
नेपाल में शानदार रिव्यू पा चुकी यह फ़िल्म इसी गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्क्रीन होने जा रही है। चौलागाई ने बताया कि “नेपाल में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया का असर डायस्पोरा मार्केट में भी साफ़ दिखेगा।”
विदेशी बाजार में किसी नेपाली फ़िल्म को इतने शो मिलना पूरे नेपाली फ़िल्म उद्योग के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है।
निर्देशक सुशान्त गौतम की यह फ़िल्म नेपाल में भी मजबूत ओपनिंग के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में उच्च ऑक्युपेंसी देखी गई है।
सस्पेंस से भरपूर इस फ़िल्म में मधेस में व्याप्त दहेज प्रथा, समाज में बढ़ती ईज़ी मनी की प्रवृत्ति, और उससे पैदा चुनौतियों को गहराई से दिखाया गया है। फ़िल्म देखने वाले कई दर्शकों ने इसके सीक्वल की मांग भी शुरू कर दी है।
फ़िल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर मदन थापा, लेखक मुकेश खनाल, निर्माता विनोद पौडेल और गुञ्जन गिरी, तथा सह–निर्माता रमेश चौलागाई और हरि श्रेष्ठ हैं।
एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर में विशाल लामा, हरि मोक्तान, कृष्ण भट्टराई, नीराजन लुइँटेल और सन्देश श्रेष्ठ शामिल हैं।
डीओपी शरद महतो, वीएफएक्स मनोज श्रेष्ठ, रंग संयोजन जुनिम गहतराज, और एडिटिंग मदान घिमिरे ने किया है।









