योगी बोले: स्वर्णिम अध्याय
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
मोदी के हवाई अड्डे से काफिला रामपथ की ओर रोड शो करते हुए बढ़ा, जिसमें अयोध्यावासियों ने दोनों ओर फूल बरसाए। मार्ग विशेष रूप से सजाया गया था।
भगवा ध्वज तिकोना आकार का है, १० फुट चौड़ा और २० फुट लंबा। इस पर ‘सूर्य’, ‘ओम’ और कोविदार वृक्ष के प्रतीक अंकित हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, “ध्वज का रंग आग और उगते सूर्य का प्रतीक है, जो त्याग और समर्पण को दर्शाता है। पूरी दुनिया इसे अपने टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देख पाएगी।”
ध्वज फहराने की रस्म पूर्वाह्न ११:५० बजे प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और स्वामी गोविंद देव गिरि की मौजूदगी में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह केवल मंदिर निर्माण का पूरा होने का प्रतीक नहीं है, बल्कि ‘राम राज्य’ के शाश्वत मूल्यों और आस्था की विजय का प्रतीक भी है। आज आस्था, सभ्यता और मानवता के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है।”










