दिल्ली ब्लास्टः अभिषेक ने गृह मंत्रालय पर साधा निशाना

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली विस्फोट में हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और गृह मंत्रालय पर “आंतरिक सुरक्षा के मामले में घोर लापरवाही” बरतने के आरोप लगाए। सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम १२ लोगों की मौत हो गई।
विस्फोट एक गंभीर सुरक्षा चूक:
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने लिखा, “मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह अत्यंत दुखद है कि इस तरह की घटना हमारी राष्ट्रीय राजधानी का दिल कहे जाने वाले स्थान पर हुई।” केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लोकसभा सदस्य बनर्जी ने कहा कि “कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रमुख जिम्मेदारी’’ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस की है। उन्होंने कहा, ‘‘फिर ऐसी गंभीर सुरक्षा चूक कैसे होने दी जा रही है?’’
घटना की निष्पक्ष व समयबद्ध जांच हो:
बनर्जी ने हरियाणा के फरीदाबाद से रविवार को लगभग ३५० किलोग्राम विस्फोटक और एक असॉल्ट राइफल की बरामदगी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं को मिलाकर देखा जाए तो “आंतरिक सुरक्षा और सतर्कता की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं।” उन्होंने घटना की निष्पक्ष व समयबद्ध जांच की मांग की।
गौरतलब है कि सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक विस्फोट में नौ लोगों के मरने और २० अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या १२ हो गई है।
दिल्ली में हाई अलर्ट:
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस घातक विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement