बागडोगरा: अपर बागडोगरा स्थित जागृति स्पोर्टिंग क्लब में आज एसआईआर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रधान संजीत प्रधान, समाजसेवी प्रबीर राय उर्फ तारक सर एवं आलोक पाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मिंटू भौमिक सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मतदाता पहले दिन ही इस शिविर में पहुँचे।
क्लब के सचिव अंबुज कुमार राय ने बताया कि यह शिविर तब तक जारी रहेगा जब तक प्रत्येक मतदाता का नाम सुरक्षित रूप से सूची में दर्ज नहीं हो जाता।
अध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी मतदाता को घबराने या डरने की आवश्यकता नहीं है।
आसपास के मतदाताओं ने जागृति स्पोर्टिंग क्लब का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। क्लब में उन्हें अपने नाम, फार्म और अन्य आवश्यक जानकारी आसानी से मिल जा रही है।
क्लब के सदस्य मुकेश सिंह, अवधेश कुमार, उमेश कुमार, नीतू राय एवं सचिन दुबे इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मजीद मियां और सदस्य अमित सिंह ने क्लब के सदस्यों के कार्य की सराहना की और सभी को इस सामाजिक पहल के लिए शुभकामनाएँ दीं।









