काठमांडू: नेकपा माओवादी केन्द्र, नेकपा एकीकृत समाजवादी ९ दलों और समूहों बीच आज एकता घोषणा की जा रही है।
एकता में सहभागी होने वाले दल आज दोपहर १ बजे भृकुटीमण्डप में सभा कर एकता की घोषणा करेंगे। आज माओवादी केन्द्र, एकीकृत समाजवादी, जनसमाजवादी पार्टी, नेपाल समाजवादी पार्टी, विप्लव से अलग हुई नेकपा, नेकपा समाजवादी, नेकपा माओवादी समाजवादी और नेकपा साम्यवादी बीच एकता होने जा रही है। गोपाल किराँती माओवादी के साथ मिलकर इस एकता में भाग ले रहे हैं।
एकता के बाद ही पार्टी का नाम नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी रखने पर सहमति हुई है। चुनाव चिह्न के लिए तारा का प्रस्ताव रखा गया है।
मूल पार्टी एकता में जाने के बाद कुछ नेता अलग हो गए हैं। जिनमें माओवादी से जनार्दन शर्मा और राम कार्की आदि नेता हैं, जो बाहर हो गए हैं वहीं एकीकृत समाजवादी से पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल, घनश्याम भूसाल, रामकुमारी झाँक्री आदि नेता बाहर हो गए हैं।










