नेपाकी कांग्रेस भीतर म्हधिबेशन पर मतभेद

IMG-20251031-WA0089

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस में महाधिवेशन के मुद्दें को लेकर तीव्र मतभेद चल रहा है। महाधिवेशन कार्यतालिका के संबंध में कार्यवाहक सभापति पूर्णबहादुर खड्का तथा महामन्त्रीद्वय गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा के बीच हुई बातचीत में बात नहीं मिलने की बात सामने आ रही है।
बैठक में महामंत्री थापा आगामी मंसिर के भीतर महाधिवेशन करने की कार्यतालिका लाना चाह रहे थे। इसके साथ ही गुरुवार की बैठक में क्रियाशील सदस्यता में देखे गए विवाद के बारे में कुछ स्पष्ट करना चाह रहे थे, लेकिन खड़का ने दो दिन पहले हुई संस्थापन पक्ष की बैठक का संदेश देते हुए उनसे कुछ दिन इंतजार करने को कहा था।
सूत्र अनुसार खड्का ने कहा कि महामंत्री थापा को क्रियाशील सदस्यता के संबंध में भी अपने बोलने की बारी में अपनी बातों को, अपनी धारणाओं को रखें। बस इसके बाद ही नोकझोक हुई।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement