कोलकाता: बंगाल से मानसून भले ही विदा हो चुका है, लेकिन बारिश से अब भी राहत नहीं मिल पा रही है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से राज्य के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जो अगले १२ घंटों में गहरे दबाव में बदल सकता है। हालांकि, इसकी रफ्तार कम होने से बंगाल पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। गुरुवार को कोलकाता में न्यू तापमान २६ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान ३४ डिग्री सेल्सियस रहा।
जानिए कैसा रहेगा उत्तर बंगाल का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सप्ताहांत तक उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश बढ़ने की संभावना है। वहीं शुक्रवार यानी आज से दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में आसमान बादलों से घिरा रहेगा। मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है। शनिवार से सोमवार तक जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में भी बारिश के आसार हैं।
दक्षिण बंगाल में भी बदलेगा मौसम:
शुक्रवार यानी कल से दक्षिण बंगाल में हवा का रुख बदलेगा और साथ ही दक्षिण २४ परगना में हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को दक्षिण २४ परगना और पूर्व मेदिनीपुर में हल्की फुहारें पड़ेंगी। रविवार और सोमवार को उत्तर व दक्षिण २४ परगना, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मंगलवार को बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है।











