राजनाथ सिंह ने लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप रवाना की, पाकिस्तान को चेतावनी

image001M19S

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोडक्शन यूनिट में ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी गुंडा राज और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाता था। लोग डर के साये में जीते थे और निवेशक यहां आने से कतराते थे। लेकिन आज का उत्तर प्रदेश हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी तरह बदल चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि यह न केवल ब्रह्मोस और हमारे सशस्त्र बलों की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी है कि उत्तर प्रदेश किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने इस सुविधा की स्थापना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग की सराहना की।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंडूर सिर्फ ट्रेलर था। अब पाकिस्तान की पूरी जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है। उन्होंने कहा कि जीत भारत के लिए अब कोई घटना नहीं बल्कि आदत बन चुकी है।
लखनऊ यूनिट में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का काम गत ११ मई से शुरू हुआ था और मात्र पांच महीनों में इसने पहला बैच तैयार कर लिया। ऑपरेशन सिंडूर के दौरान भारत की स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बड़े सटीक निशाने लगाकर चौंकाया था।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के लिए महत्वपूर्ण है और भारत की रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में नई ऊर्जा जोड़ती है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement