उत्तर प्रदेश में १० लाख से अधिक छात्रों को २९८ करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

cm-yogi-adityanath-awards-scholarships-worth-rs-297-crore-to-10-lakh-students-170923313-16x9_0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दशमोत्तर और पूर्वदशम छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत १०,२८,२०५ विद्यार्थियों को २९७.९५ करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का उद्धरण देते हुए कहा कि पढ़-लिखकर ही हम देश और समाज के लिए कुछ कर सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्ष २०१६-१७ तक केवल ४६ लाख विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलता था, जो अब बढ़कर ६२ लाख तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकें।
कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी भाषण दिया और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभाग की उपलब्धियां साझा की।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement