नेपाल और ओमान ने टी२० वर्ल्ड कप २०२६ के लिए किया क्वालीफाई

IMG-20251016-WA0075

नई दिल्ली: नेपाल और ओमान दोनों ने आईसीसी पुरुष टी२० वर्ल्ड कप २०२६ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने ओमान के अल अमीरात में खेले गए एशिया/ईस्ट एशिया पैसिफिक (एशिया-ईएपी) क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की।
नेपाल के लिए यह सफर बेहद प्रेरणादायक रहा। कप्तान रोहित पौडेल की अगुवाई में टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर सिक्स राउंड तक लगातार जीत दर्ज की और एक भी मैच नहीं हारा। यूएई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने १ रन से जीत दर्ज करते हुए विश्वकप के लिए अपनी जगह पक्की की।
इस जीत में आसिफ शेख और संदीप लामिछाने का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। अब नेपाल तीसरी बार टी२० विश्वकप खेलने जा रहा है — इससे पहले वह २०१४ और २०२४ के संस्करणों में भी खेल चुका है।
वहीं, मेज़बान ओमान ने अपने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाया। कप्तान जीशान मकसूद की कप्तानी में टीम ने शानदार संतुलन और रणनीतिक अनुशासन दिखाया। सुपर सिक्स राउंड में ओमान ने मज़बूत नेट रन रेट के साथ शीर्ष २ में स्थान बनाते हुए आसानी से वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया।
यह ओमान का भी तीसरा टी२० वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले उसने २०१६ और २०२४ में हिस्सा लिया था।
नेपाल और ओमान के क्वालीफाई करने के साथ ही अब कुल १९ टीमों ने टी२० विश्वकप २०२६ में अपनी जगह बना ली है, जबकि सिर्फ एक स्थान अभी खाली है।
अगले साल होने वाले इस विश्वकप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज जैसी दिग्गज टीमों के साथ नेपाल और ओमान जैसी उभरती टीमों की चुनौती भी देखने को मिलेगी।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement