मेसी की खास उपलब्धि: अर्जेंटीना ने प्यूर्तो रिको को ६-० से हराया

IMG-20251016-WA0096

नई दिल्ली: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने प्यूर्तो रिको के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच में दो शानदार असिस्ट दिए। इसके साथ ही मेसी ब्राजील के नेमार को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक असिस्ट देने वाले खिलाड़ी बन गए।
इस मैच में अर्जेंटीना ने प्यूर्तो रिको को ६-० से हराया। अर्जेंटीना की तरफ से एलेक्सिस मैकएलिस्टर ने १४वें और 36वें मिनट में दो गोल किए। लौटारो मार्टिनेज ने ७९वें और ८४वें मिनट में दो गोल किए। एक गोल गोंजालो मोंटियल ने २३वें मिनट में किया, जबकि एक गोल आत्मघाती था।
मेसी ने पहले हाफ में मोंटियल को असिस्ट दिया और दूसरे हाफ में मार्टिनेज के लिए पास करके टीम का छठा गोल कराए। इस तरह मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अब तक ११४ गोल और ६० असिस्ट किए हैं। नेमार के नाम पर अब तक ५९ असिस्ट दर्ज हैं।
मेसी का यह प्रदर्शन क्लब और देश मिलाकर कुल ३९८ असिस्ट का आंकड़ा पहुंचा चुका है और जल्द ही वह ४०० असिस्ट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी छूने वाले हैं।
मैच के बाद मेसी ने कहा, “टीम के लिए खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है। इसके अलावा, रिकॉर्ड की अहमियत तब होती है जब टीम जीत हासिल करे।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement