पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगी हरमनप्रीत कौर की टीम

Harmanpreet_Kaur_AP_1200x768

नई दिल्ली: दुबई में एशिया कप के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा अपनाई गई नीति के अनुसार, हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ५ अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी।
भारत-पाक क्रिकेट संबंध फिलहाल सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी द्वारा दुबई में सूर्यकुमार यादव को ट्रॉफी न सौंपने के बाद तनाव और बढ़ गया। इसके पहले भी भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, महिला टीम सरकार की नीति के अनुसार कार्रवाई करेगी। टॉस के समय हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं होगी और मैच के अंत में भी कोई हाथ मिलाने की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। टॉस किसी तटस्थ देश के पूर्व खिलाड़ी या विशेषज्ञ द्वारा करवाए जाने की संभावना है।
पिछले विश्व कप २०२२ की तुलना में इस बार कोलंबो में माहौल बिल्कुल अलग रहने की उम्मीद है। हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के बीच सामान्य बातचीत भी सीमित रहने की संभावना है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement