कतार की रक्षा के लिए ट्रंप का नया आदेश, हमले की स्थिति में अमेरिका करेगा सैन्य कार्रवाई

FILE PHOTO: U.S. President Donald Trump talks with Qatar's Emir Tamim bin Hamad Al Thani in Doha, Qatar, May 15, 2025. REUTERS/Brian Snyder/File Photo

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें ऊर्जा संपन्न देश कतार की रक्षा के लिए अमेरिका द्वारा सभी वैध और आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई गई है, जिसमें सैन्य कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर जारी इस आदेश के अनुसार, अमेरिका कतार के क्षेत्र, संप्रभुता और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर किसी भी सशस्त्र हमले को अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा। ऐसे हमले की स्थिति में अमेरिका अपने और कतार के हितों की रक्षा करने, शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी उपाय अपनाएगा।
यह आदेश इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के दौरान आया, जहां नेतन्याहू ने कतर पर हालिया हमले पर खेद व्यक्त किया था। ट्रंप के आदेश पर कतर के अधिकारियों की फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement