बीजिंग: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गौफ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चाइना ओपन टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया। गत चैंपियन गौफ ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की इवा लिस को सीधे सेटों में ६-३, ६-४ से हराया।
अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी गौफ को मैच के दौरान अपनी सर्विस में कुछ दिक्कतें आईं और उन्होंने ब्रेक प्वाइंट पर सात मौके गंवा दिए। वहीं, अपने करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने की कोशिश कर रहीं जर्मनी की लिस केवल तीन मौकों को भुना सकीं। इस दौरान लिस ने फ्रेंच ओपन चैंपियन गौफ के खिलाफ पाँच बार अपनी सर्विस गंवाई।
अब सेमीफाइनल में गौफ का सामना अपनी ही हमवतन अमांडा अनिसिमोवा से होगा। अनिसिमोवा ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में इटली की जैस्मिन पाओलिनी को कड़े संघर्ष में ६-७, ६-३, ६-४ से मात दी।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पाओलिनी ने पहला सेट टाई-ब्रेकर में जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद अनिसिमोवा ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर फाइनल में जगह बना ली।