काठमांडू: भारतीय राजदूतावास काठमाण्डू परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में १७ सितम्बर से २ अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रत्येक दिन के लिए अनेक गतिविधियाँ निर्धारित की गई हैं। स्वछोत्सव कार्यक्रम के आरम्भ में स्कूल कोऑर्डिनटर डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और संस्कृत शिक्षक श्री डी.पी.दास ने स्वच्छता पर संभाषण किया। इसी क्रम में गुरुवार को हिन्दी पखवाड़ा समारोह के अवसर पर विद्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. (श्रीमती) पारुल पाण्डेय जी ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्राचार्य ए. जेराल्ड के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत पूरे विद्यालय परिसर की सघनता से सफाई की। विद्यालय में कार्यरत सफाईकर्मियों (जिन्हे प्राचार्य ए.जेराल्ड जी “सफाई मित्र” कहकर सम्बोधित करते हैं) के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विद्यालय में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें उक्त कार्मिकों के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण कर उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित किया गया।

स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि यह अभियान गाँधी जयंती अर्थात २ अक्टूबर तक चलता रहेगा। इस अभियान के दौरान स्वच्छता पर आधारित निबन्ध लेखन, नारा लेखन, कविता पाठ, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।