आज रात में खेला जाएगा नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच

IMG-20250921-WA0140

बिरतामोड: नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों का यूनिटी कप मैच रात में खेला जाएगा।
नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने जानकारी दी है कि नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच मैच नेपाली समयानुसार रात ८:१५ बजे शुरू होगा। यह यूएई समयानुसार शाम ६:३० बजे शुरू होगा।
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच शनिवार, २७ सितंबर को होगा। दूसरा मैच २९ सितंबर को और तीसरा मैच ३० सितंबर को होगा।
नेपाली टीम:
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उप-कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, लोकेश बम, संदीप लामिछाने, कुशल मल्ल, आदिल आलम, आरिफ शेख, संदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित नारायण राजबंशी, सोमपाल कामी और साहब आलम।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement