पोर्ट ब्लेयर: मध्य अंडमान के ग्राम पंचायत बकुलतला ने दुर्गा पूजा से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-४ की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है।
पंचायत की प्रधान ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और परियोजना ठेकेदार आरकेईसी को पत्र लिखकर बकुलतला जंक्शन से रंगत पानीटंकी तक के मार्ग की तत्काल मरम्मत की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि सड़क की सतह जगह-जगह से टूटी हुई है, गहरे गड्ढे और मलबा सड़क पर फैला हुआ है, जिससे यह मार्ग अब वाहन योग्य नहीं रह गया है। बरसात में जलभराव की समस्या स्थिति को और गंभीर बना देती है, जिससे आपातकालीन सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत ने कहा कि लगातार दुर्घटनाएं और वाहनों की खराबी आम हो गई हैं। यह राजमार्ग यात्रियों के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपात सेवाओं के लिए जीवनरेखा है, जिसकी खराब हालत से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
आगामी २६ सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सड़क की मरम्मत को तत्काल प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
पंचायत ने एनएचआईडीसीएल और ठेकेदार कंपनी आरकेईसी से अपील की है कि त्योहार से पहले सड़क को चालू हालत में लाया जाए।