नई दिल्ली: पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को एक अहम ‘रणनीतिक पारस्परिक रक्षा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार, किसी भी देश पर किया गया हमला दोनों देशों के विरुद्ध हमला माना जाएगा।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि यह समझौता दोनों देशों की सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्रीय व वैश्विक शांति को मज़बूत करने के लिए रक्षा सहयोग को विकसित करने का उद्देश्य रखता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस समझौते पर रियाद में हस्ताक्षर किए। शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बैठक में क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा हुई और द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार एवं निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया।
भारत ने इस कदम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता पर इसके प्रभावों का अध्ययन करेगा। यह समझौता पाकिस्तान और सऊदी अरब के आठ दशक पुरानी साझेदारी और साझा रणनीतिक हितों को और मजबूत करता है।