कोविड इंडिया: सक्रिय मामले घट कर २५

Coronavirus-in-India-e1599472053338

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के २५ सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से किसी की माैत नहीं हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले २४ मे ५ लाेग कोरोना मुक्त हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १८७ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं ३०,३७५ लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement