बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो विवाद में सियासी पारा चढ़ा

modi_ai_video-png

पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दिवंगत मां की तुलना में गाली देने के विवाद के बीच, कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में प्रधानमंत्री से मिलते व्यक्ति और उनकी मां जैसी दिखने वाली महिला दिखाई गई है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद।” गुरुवार रात शेयर किए गए इस वीडियो ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसी तरह की भाषाई हिंसा में विश्वास नहीं करती और हमेशा रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देती है। उन्होंने एआई तकनीक के रचनात्मक उपयोग की वकालत की और इसे गलत अर्थ में निकालने को राजनीतिक बहस को भटकाने जैसा बताया।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में सरकार की स्थिति दयनीय हो गई है और भाजपा ध्यान भटकाने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रही है। वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे संस्कार केवल भाजपा दे सकती है।
जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि दरभंगा मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली देना कोई गलती नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति थी, और यह हर मां और महिला का अपमान है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके लिए कानूनी और सामाजिक सजा होनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है और आने वाले दिनों में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement