कोविड इंडिया: २४ घंटे में २८ सक्रिय मामले दर्ज

Coronavirus-in-India-e1599472053338

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में देश में कोविड-१९ के सक्रिय मामले १ से बढक २८ दर्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले २४ घंटे में कोरोना से किसी की माैत नहीं हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले २४ मे १८७ लाेग कोरोना मुक्त हुए हैं।
इसके साथ ही जनवरी २०२५ से अब तक देश में १८७ लोगों की मौत हो चुकी है ताे वहीं ३०,३६५ लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement