काठमांडू: भारतीय राजदूतावास, काठमांडू द्वारा आज दिनांक ०७ सितंबर को हिंदी सप्ताह उद्घाटन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूतावास के मिशन उप प्रमुख डॉ राकेश पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में काठमांडू शहर के कवियों ने काव्य पाठ किया और भारतीय राजदूतावास में कार्यरत अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित कवियों ने एक से एक कलाम पढ़कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर श्री धीरेंद्र प्रेमर्षि, श्री भुवन निस्तेज, श्री विधान आचार्य, श्री अनूप चौधरी, श्री आनंद त्रिपाठी, जनाब इम्तियाज वफा, जनाब मुमताज अंजुम, डॉ. लक्ष्मी जोशी, श्रीमती शीतल कादम्बिनी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र शलभ ने की।

विदित हो कि १४ सितंबर १९४९ को भारत की राजभाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी गई थी इसके उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में हिंदी से संबंधित अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं और १४ सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है । यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भारत की राजभाषा के रूप में हिंदी ने ७५ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और भारतीय राजदूतावास, काठमांडू द्वारा दिनांक १ जुलाई २०२५ से निरंतर राजभाषा ज्ञान वृद्धि प्रश्न माला के माध्यम से ट्विटर पर पाठकों को हिंदी से संबंधित जानकारी दी जा रही है।

मुख्य कार्यक्रम का संचालन श्री धनेश द्विवेदी ने किया तथा कवि सम्मेलन का संचालन श्री अनूप चौधरी ने किया। इस अवसर पर डीएवी के अध्यक्ष श्री अनिल केडिया की भी उपस्थिति थे।