महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राजेश्वर नेपाली अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन

IMG-20250905-WA0124

जनकपुरधाम: प्रेस स्वतंत्रता सेनानी तथा लोकमत साप्ताहिक समाचार पत्र हिंदी के संपादक स्व.राजेश्वर नेपाली की विभिन्न आयामो पर उनके अनुभव पर लिखे गये एक हजार व्यक्तियों का संकलन राजेश्वर नेपाली अभिनंदन ग्रंथावली का लोकार्पण गुरूवार को उनके ८३वीं जयंती के अवसर परcकाठमांडू के शीतल निवास केराष्ट्रपति भवन के विशिष्ट कक्ष में राष्ट्रपति महामहिम राम चंद्र पौडेल ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्व.नेपाली एक यौद्धा पुरुष थे। वे छात्र जीवन से ही देश में प्रजातंत्र के लिए अभियान में जुट गये। लोकमत साप्ताहिक समाचार पत्र मेंअपनी कलम से प्रजातंत्र स्थापना के लिए लिखना शुरू किए। निरंकुश राज शाही काल में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ता।वे जनकपुरधाम को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान के लिए जीवन भर प्रयास करते रहे। लोकार्पण के समय स्व. राजेश्वर नेपाली की सुपुत्र राघवेन्द्र साह तथा मधेश प्रदेश के सभापति राम चंद्र मंडल भी मंचासीन थे।इस विमोचन समारोह में कई पत्रकार तथा साहित्यकार भी उपस्थित थे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement