पश्चिम बंगाल विधानसभा मे हंगामा

sanmarg_2025-09-04_q6s35f1x_sankar-ghosh-2 (1)

भाजपा विधायकों का सस्पेंशन और विपक्ष का हमलावर रुख

कोलकाता: गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के पांच विधायकों के सस्पेंशन को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला। शुभेंदु ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को भवानीपुर से हराने की चेतावनी दी और ‘मोदी चोर’ नारे के खिलाफ देशभर में एफआईआर दर्ज कराने की अपील की।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “मोदी उपनाम वाले सभी नागरिकों से अपील है कि इस बदनामी के खिलाफ कार्रवाई करें।” उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरी जानकारी दी गई और विधानसभा के बाहर की तस्वीरें व वीडियो भी साझा किए गए।
सस्पेंड हुए भाजपा विधायकों ने भी सरकार पर तीखा हमला किया। अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “सेना का अपमान हम नहीं सहेंगे। हमें धक्का देकर सस्पेंड किया गया।” मिहिर गोस्वामी ने आरोप लगाया कि टीएमसी विधायकों को नारेबाजी के लिए माइक दी गई और विरोध करने पर उन्हें बाहर कर दिया गया।
भाजपा विधायक बंकिम चंद्र घोष ने कहा, “इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं हो सकता। सीएम अपना धैर्य खो चुकी हैं।” वहीं अशोक दिंदा ने कहा, “हम सभी को बेवजह सस्पेंड किया गया ताकि विधानसभा निर्बाध रूप से चल सके।”

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement