बिना सूचीकरण वाले सोशल मीडिया पर नेपाल सरकार का प्रतिबंध

IMG-20250904-WA0116

काठमांडू: नेपाल सरकार ने सूचीकरण में नहीं आए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना तथा सञ्चार मंत्रालय ने समयसीमा के भीतर सूचीकरण न करने वाले प्लेटफॉर्म्स को नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण के माध्यम से निष्क्रिय करने का निर्देश दिया है।
सर्वोच्च न्यायालय ने ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के संचालन से पहले सूचीकरण और निगरानी अनिवार्य करने का आदेश दिया था।
अब तक टिकटॉक, वाइबर, विटक, निम्बज और पोपो लाइव सूचीबद्ध हो चुके हैं। टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी ने भी आवेदन दिया है। लेकिन मेटा, अल्फाबेट, एक्स, रेडिट, लिंक्डइन जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स अभी तक आवेदन नहीं दे पाए हैं।
सूचना एवं सञ्चार मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्रकुमार ठाकुर ने कहा कि बिना सूचीकरण वाले प्लेटफॉर्म्स को निष्क्रिय किया जाएगा। सूचीकरण पूरा होते ही ये प्लेटफॉर्म्स पुनः सक्रिय हो जाएंगे।

About Author

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Advertisement